बहराइच 10 जनवरी। ‘‘यू.पी. सरकार का एक ही सपना, स्वस्थ स्वच्छ प्रदेश हो अपना’’ की थीम पर प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को ‘‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले’’ का आयोजन किये जाने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। इस कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैना में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रमवापुर में पूर्व मंत्री व विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उर्रा में विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर तथा अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेल का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आये हुए ग्रामीणों को टी.वी., मलेरिया, कुष्ठ रोग, टीकाकरण ,गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श तथा सेवायें, परिवार नियोजन एवं पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण की सुविधाएं सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ प्रदान किया गया तथा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को अन्नप्रासन के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड का वितरण भी किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






