बहराइच 11 जनवरी। प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दुगुना करने के उद्देश्य से 06 जनवरी 2021 से संचालित होने वाले ‘‘किसान कल्याण मिशन’’ अन्तर्गत 13 जनवरी 2021 को विकास खण्ड विशेश्वरगंज, जरवल, बलहा, नवाबगंज एवं फखरपुर में पूर्वान्ह 11ः30 बजे से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
किसान कल्याण मिशन अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कृषि व सहवर्गी सेक्टर की वृहद प्रदर्शनी कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के साथ-साथ कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान कराया जायेगा। इस अवसर पर किसान कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ उक्त क्षेत्र के किसानों के कल्याण से जुड़े सभी कार्यक्रमों के बारे में न केवल जानकारी दी जायेगी, बल्कि योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन करते हुए लाभार्थियों को विभिन्न सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी तथा उपलब्ध सुविधाओं का वितरण कराया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






