बहराइच 11 जनवरी। जनपद में गठित स्थाई लोक अदालत में आशुलिपिक के एक पद हेतु 65 वर्ष से कम आयु के जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवा निवृत्त कर्मचारी को निर्धारित मानदेय पर अनुबन्धित कर नियुक्ति किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच एडीआर भवन निकट तारागल्र्स इण्टर कालेज बहराइच से अथवा जनपद न्यायालय की अधिकारिक वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट डाट ईकोर्टस डाट जीओवी डाट इन/बहराइच से प्राप्त कर 21 जनवरी 2021 अपरान्ह 04ः00 बजे तक अभ्यर्थी स्वयं अथवा डाक द्वारा जमा कर सकते है। साक्षात्कार 22 जनवरी 2021 को अपरान्ह 04ः30 बजे जनपद न्यायालय के मीटिंग हाल में होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






