महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को सादगी एंव सोशल डिस्टेशिंग के साथ मनायें जाने की बैठक की गयी ।
गणतंत्र दिवस को शान्तिपूर्ण एंव सादगी तथा कोविड 19 संक्रमण से बचाव में सोशल डिस्टेशिंग के साथ समस्त सरकारी,गैर सरकारी कार्यालय भवनों पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान प्रातः 8.30 बजे किया जायेगा । पुलिस लाइन में 9.30 बजे पुलिस परेड तथा 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओ पर ध्वजारोहण किया जायेगा ।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ शिक्षण संस्था एंव प्राईवेट स्थानो पर झण्डा रोहण के समय ध्यान नही दिया जाता है एंव झण्डा उलटा हो जाता है सम्बन्धित बिभाग झण्डा लगाने का प्रशिक्षण प्राप्त करा दें कि राष्ट्र की सान मान में उलझन पैदा न करें । भारत की झण्डा तिरंगा शान्ति,सदभाव व सादगी का प्रतीक है ।
बैठक में एडीएम कुन्जबिहारी अग्रवाल,अपर एसडीएम अविनाश कुमार,डी डी ओ जगदीश त्रिपाठी,डिप्टी आर एम ओ अखिलेश सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






