बहराइच 12 जनवरी। स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग उ.प्र. की ओर से इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2020-21 के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी है। श्री वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अंचलों में रहने वाले युवक-युवतियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो सारे जीवन उनके काम आता है।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस बात के लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि खेलो इण्डिया जैसी योजनाओं के सहारे देश की खेल प्रतिभाएं उचित मंच पर प्रदर्शन करें और उन्हें बिना किसी भेद भाव के सम्मान भी प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में आये हुए छात्र-छात्राओं को देश की माटी से जुड़े खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का आहवान किया कि खेल के मैदान से अच्छी खेल भावना का सबक सीखें और हार-जीत की प्रवाह न करते हुए अपने जीवन के लिए लक्ष्य तय करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें।
श्री वर्मा ने सभी प्रतिभागियों एवं मौजूद लोगों को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर आयोजित 24वें राष्ट्रीय उत्सव की बधाई दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं को खोजने तथा उन्हें तराशने में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें तथा ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन इस प्रकार से करें कि गाॅव की प्रतिभाएं उससे बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए अपने को तैयार कर सकें।
जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करले वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार तथा समस्त विकास खण्ड के ब्लाक कमाण्डरों को ट्रैक सूट का वितरण सहकारिता मंत्री द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में योगा, 100 मी. व 200 मी. दौड़, तथा वेटलिफटिंग खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ब्लाकों से आये हुए 150 छात्र व 75 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविन्द स्वरूप कुशवाहा, विधानसभा संयोज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






