बहराइच 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जाॅच समिति ने कलेक्ट्रेट सभागार में देवीपाटन मण्डल के बहराइच एवं बलरामपुर जनपदों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कोविड-19 के दौरान की गयी कार्यवाही, विगत तीन वर्षों में आकाशीय बिजली, हाईटेंशन लाईनों एवं ट्रांसफार्मरों की स्पार्किंग के कारण अग्नि दुर्घटनाओं संे होने वाली जन-धन हानि, सर्पदंश, जंगली जानवरों, नाव डूबने/नदी में डूबने, बाढ़, ओलावृष्टि, आॅधी तूफान, पेड़ गिरने, अग्नि काण्ड से होने वाले जानी व माली नुकसान तथा उसके सापेक्ष हिताधिकारियों/पीड़ितों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जाॅच समिति द्वारा बैठक के माध्यम से यह भी जानकारी प्राप्त की गयी कि विगत 03 वर्षों से अब तक कच्ची शराब/ज़हरीली शराब बनाने के कितने मामले संज्ञान में आये और इस सम्बन्ध में वैधानिक रूप से क्या कार्यवाही की गयी। समिति ने कच्ची शराब पीने से होने वाली जनहानि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। समिति ने अधिकारियों से यह भी जाना कि जनपदों में स्थापित फैक्ट्रियों, स्लाटर हाउसों, चीनी मिलों एवं अन्य उद्योगों के कारण विगत तीन वर्षों में क्या पर्यावरण प्रदूषण से कोई जनहानि हुई है। इसके अलावा विगत तीन वर्षों में यातायात दुर्घटनाओं तथा प्राथमिक विद्यालयों में दूषित भोजन के कारण हुई मौतों तथा ठण्ड के मौसम में असहाय, निराश्रित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से कम्बल वितरण, अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्थाओं इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान सभापति रणविजय सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध शराब के संचरण एवं निर्माण पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु सघन प्रवर्तन की कार्यवाही की जाये साथ ही वन क्षेत्र व सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चैकसी बरती जाय।
बैठक के दौरान आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने से सम्बन्धित कोई प्रकरण लम्बित न पाये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में अच्छा कार्य हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के कार्यों की सराहना की। समिति की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता से सम्बन्धित यदि कोई प्रकरण शासन स्तर पर लम्बित हो तो उसके सम्बन्ध में पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव की प्रति समिति को भी उपलब्ध करा दी जाय ताकि समिति भी अपने स्तर से प्रयास कर यथाउचित कार्यवाही करा सके।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जाॅच समिति का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि समिति की ओर से जा भी महत्वपूर्ण सुझाव व मार्गदर्शन प्राप्त हुए है उन्हें क्रियान्वित कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। बैठक में समिति के सदस्य मा. विधान परिषद सदस्य हीरा लाल यादव, राम अवध सुश्री रमा निरंजन, अनु सचिव टी.पी. सिंह, समीक्षा अधिकारी सुनील, वैयक्तिक सहायक कपिल श्रीवास्तव मौजूद रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, बहराइच के अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व बलारामपुर के अरूण कुमार शुक्ला, बहराइच के सीएम.ओ. डाॅ राजेश मोहन श्रीवास्तव व बलरामपुर के डाॅ. विजय बहादुर सहित बहराइच व बलरामपुर जनपद के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






