बहराइच 12 जनवरी। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन के नेतृत्व में तकनीकी टीम के अन्य सदस्यों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में धनराशि रू. 267.30 लाख की लागत से निर्माणाधीन वी.वी. पैट भवन के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था यू.पी. सिडको के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कर सम्बन्धित विभाग को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यू.पी. सिडको के अधि.अभि. ने बताया कि चारों तलों पर आन्तरिक तथा वाह्य सतह का प्लास्टर कार्य एवं फ्लोरिंग कार्य पूर्ण हो गया है तथा पेन्टिंग का कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने जिला निर्वाचन कार्यालय तथा वी.वी. पैट स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला निर्वाचन कार्यालय के परिसर का समतलीकरण कराकर इसका सौन्द्रर्यीकरण करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






