बृजमनगंज में कुछ अराजकतत्वों द्वारा प्रधानमंत्री आवास में पैसे लेने की जांच के निमित आये डूडा अधिकारी पिओ प्रदीप शुक्ला द्वारा बसहवा, नारायणपुर सहित तमाम टोले पर जाकर जनता से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति आवास के नाम पर पैसा मत देवे।जो कोई सूची आपको दिखा रहा है। वह सूची पूरी तरह से फर्जी है।
नगर पंचायत बृजमनगंज में कुल 2585 आवास डूडा विभाग से स्वीकृत है। जिसकी जांच फरेंदा तहसील द्वारा टीम बनाकर कि जानी है। पात्र व्यक्तियों को आवास सरकार द्वारा दिया जाना है।