बहराइच। जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 18 जनवरी 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय आई.टी.आई. परिसर बहराइच में एक दिवसीय वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले रोज़गार मेले के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड होंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में लगभग 15-20 प्रतिभागी कम्पनियों यथा बोनी इण्डिया सर्विसेज़ प्रा.लि., भारतीय जीवन बीमा निगम, धनवर्षा बाॅयो प्लाटेक प्रा.लि., महर्षि दयानन्द वोकेशनल ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट इण्डिया, कल्यानी सोलर पावर, शिवशक्ति बाॅयो टेक्नालाॅजी लि., स्टार्स रेनबो लाइफ्स, ब्लैक हाउण्ड सिक्योरिटी सर्विसेज़ प्रा.लि., जेनेवा क्राप्स साईंस प्रा.लि., आर्कटिक इण्डस्ट्रीज़, ग्रीन आर्गेनिक डिज़ायनर, रबर प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी (कच्छ गुजरात), लीडिंग जैपनीज़ कम्पनी आॅफ मारूती सुजुकी गु्रप गुजरात, आटोमोटिव वायरिंग हार्नेस मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्री (इण्डो जापान मल्टीनेशनल) अहमदाबाद गुजरात आदि द्वारा 2200 पद हेतु साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है। श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावा जिले के स्थानीय नियोजकों को भी अपनी रिक्ति के अनुसार चयन करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि 18 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले वृहद रोज़गार मेले में कम से कम कक्षा-5 से आई.टी.आई. एवं पाॅलीटेक्निक उत्तीर्ण 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के महिला/पुरूष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों का एनसीएस डाट जीओवी डाट इन अथवा सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर पंजीकृत होने के साथ 17 जनवरी 2021 तक आॅनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। रोज़गार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को स्वयं के बाॅयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज़ की 02 फोटो भी साथ मे लाना अनिवार्य होगा। मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






