ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातें भी बढ़ गई है। पिछले दो-तीन हफ्तों से ठूठीबारी थाना क्षेत्र के कई गांव में चोरी की वारदात हो गई है। लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
मंगलवार की रात को ग्राम पिपरिया में सत्यनारायण पटेल के पशु शेड से 3 भैंस को चोर चुरा ले गए हैं। इससे गांव में पशुपालकों में दहशत का माहौल है ।बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे वह पशुओं को चारा डालने के लिए घारी में गए तो अंदर बंधे पशु गायब थे ।सत्यनारायण पटेल के अनुसार चोर उनके दो भैंस और 1 बछिया को चुरा ले गए।
घटना की सूचना ठूठीबारी थाने पर दी गई है लेकिन कोई शासन प्रशासन जांच पड़ताल मैं नहीं पहुंचा था। जिससे ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






