पंचायत चुनाव में गवरी राजनीति से उत्पन्न होने वाले नाली, सड़क, खड़ंजा आदि छोटे-छोटे बवाल रोकने के लिए गांव-गांव खाकी की चौपाल लगेगी। विवादित लोगों की सूची तैयार होगी और उन पर पहले आईपीसी की धाराओं से कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी जो लोग नहीं सुधरेगे उन पर आईपीसी की धारा लगाई जाएंगी।
ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रतिदिन एक गांव कार्यक्रम मिशन के तहत बीट के सिपाही और दरोगा को जिम्मेदारी सौंप दी है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पंचायत चुनाव में गांव की राजनीति में छोटे-छोटे मामलों की अधिकता बढ़ जाती है कई बार देखने को मिलता है कि छोटे विवाद में गांव की राजनीति में हत्यारे भी हो जाती है। इसी बात को बढ़ने से रोकने के लिए बीट का सिपाही और दरोगा अपने क्षेत्र के एक गांव में जाएगा वहां प्रबुद्ध वर्ग से बात करके ऐसे मामलों की सूची तैयार करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






