जिले के भारत नेपाल के सनौली सीमा पर पुलिस और एसएसबी की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुखबिर की सूचना पर एसएसबी के जवान सीमा पर चेकिंग के दौरान नेपाल से आ रहे तस्कर के पास से 500 ग्राम चरस बरामद किया है।
बरामद चरस के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹20 लाख बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट का निवासी है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेपाल से एक तस्कर मादक पदार्थ लेकर भारत में आ रहा है। जिसके बाद पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान नेपाल से तस्कर आता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद एसएसबी और पुलिस के जवानों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम चरस बरामद हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






