आज दिनांक 23 जनवरी 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लाक चित्तौरा में न्याय पंचायत नौवा धर्मनपुर की बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और जनपद के प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला जी रहे।
प्रभारी जी ने कहा कि 2 जनवरी से ही संगठन सृजन अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित हो रही है। बहराइच की 136 न्याय पंचायतों में से लगभग 120 न्याय पंचायत का गठन हो चुका है। हर न्याय पंचायत में एक अध्यक्ष, तीन न्याय पंचायत पर एक ब्लॉक उपाध्यक्ष और दो न्याय पंचायत पर एक ब्लाक महासचिव का चुनाव करके गठन हो रहा है। इसके बाद बूथ स्तर पर कमेटी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। बहराइच जनपद में लगभग 40 हजार पदाधिकारीयों की सेना तैयार होगी जो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरायेगी।
इस अवसर पर डॉ राधे श्याम गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मुकुंद जी शुक्ल शेरा, लाल बहादुर तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष राजू मुस्तफा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






