अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देने को पूरा देश तत्व है। जिस के क्रम में सोमवार को सिसवा कस्बे में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर से शोभायात्रा निकाला गया। इस शोभायात्रा में नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए श्री राम लक्ष्मण व श्री हनुमान की आकर्षण झांकियों के साथ झूमते गाते गाते ढोल नगाड़ों के साथ जय श्री राम के नारों से नगर गुजमान हो उठा।
शोभा यात्रा गोपाल नगर से होते हुए रेलवे स्टेशन, फल मंडी, सब्जी मंडी, स्टेट चौक होते हुए राम जानकी मंदिर पर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस कार्यक्रम में ज्योतिष मणि त्रिपाठी, महेश, शिव बालक दास, अमरनाथ खरवार, संतोष शर्मा, अमित पुरी, धर्मनाथ खरवार, विनोद चौधरी, रणधीर सिंह, मदन राजभर, शशि कला सिंह, सुनील रौनियार, हरिद्वार, मंत्री मनीष शर्मा, गंगा सागर जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, हीरालाल विश्वकर्मा, शेषमणि, शिवकुमार रौनियार, किशन अग्रवाल, विक्की सिंघानिया सहित सैकड़ों नगरवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
राम मंदिर निधि संग्रह उद्घाटन के उपरांत धीरेंद्र प्रताप सिंह ने 51 हजार का राशिद काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान महंन्त दुबे, धर्मनाथ खरवार, अमरनाथ खरवार, राघवेंद्र उपाध्याय, संतोष शर्मा, सुनील पांडे, सूरज पांडे, मुन्ना गौड़, अनिल आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






