जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाने पर तैनात एसआई अनघ कुमार के ऊपर लगा गंभीर आरोप,जांच के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप,बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सहजनवा बाबू गांव के एक ग्रामीण द्वारा बृजमनगंज थाने पर तैनात एसआई अनघ कुमार पर आरोप लगाया गया कि मारपीट के मामले में जांच करने गए एस आई द्वारा पीडित पक्ष से एक लाख रुपए रिश्वत मांगा गया जिसके सदमे से एक 40 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है,इस संबंध में एस आई अनघ कुमार ने अपने ऊपर लगाए गए स आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अभी मुझे लगभग दो माह ड्यूटी करते हुए हुआ है विगत कई माह पहले का दर्ज तारा देवी का NCR की विवेचना करने गया था जहां मेरे मान सम्मान को कुछ लोगों ने ठेस पहुचाया है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






