बृजमनगंज थाना क्षेत्र दुबौलिया के टोला दीनापुर में बीते दिनों हुई एक महिला की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस को आरोपी के पास से हथियार है खून से सने हुए कपड़े भी बरामद हुए
मामले की जांच करते हुए अभियुक्त सोनू उर्फ भुलई उम्र 20 वर्ष निवासी दुबौलिया टोला दीनापुर को हत्या मे इस्तेमाल किए हुए धारदार हथियार गड़ासा और अभियुक्त की निशानदेही पर खून से सने हुए कपड़ों के साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
बता दे कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र के दुबौलिया टोला दीनापुर में शुक्रवार की सुबह एक महिला की लाश खेत के बीच में मिली थी शशिकला पत्नी अनिल यादव की किसी ने हत्या करके गांव के बाहर ही फेंक दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बृजमनगंज थाना क्षेत्र पर मु0अ0स0-26/2021 , धारा 302,201 भा0द0वि का के अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मामले की जांच से पता चला कि महिला का सोनू नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध चल रहा था। इसका विरोध अक्सर महिला का पति किया करता था। जब सोनू ने शशि कला को मिलने के लिए बुलाया तो वह अपने पति के डर से मिलने नहीं गई। इस बात से नाराज होकर सोनू ने शशि कला को जेवर का लालच देकर दिनांक 28 जनवरी को समय करीब 19:00 बजे ग्राम दुबौलिया के सरसों के खेत में अपने पास बुलाया और गड़ासा से काटकर उसकी हत्या कर दी।
पूछताछ में सोनू उर्फ भुलई उम्र 20 वर्ष पुत्र भगवानदास निवासी दुबौलिया टोला दीनापुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सोनू के पास से पुलिस ने गड़ासा खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






