# सेवानिवृत्त होमगार्ड अलगू एवं रामप्रीत को बीओ सरविंद सरोज ने ससम्मान किया विदाई समारोह#
जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज में आज नगर पंचायत के शिवालय पोखरे पर होमगार्ड्स टीम के बीओ सरविन्द सरोज के नेतृत्व में सेवानिवृत्त होमगार्ड्स अलगू प्रसाद और रामप्रीत का ससम्मान विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के लगभग 35 से 40 होमगार्ड्स सम्मलित हुए सर्वप्रथम बीओ सरबिंद सरोज ने सभी होमगार्ड्स को एक पंक्ति में खड़ा करके परेड कराया तदुपरान्त सेवानिवृत्त अलगू प्रसाद और रामप्रीत को सम्मान सहित विदाई करते हुए अंगवस्त्र छाता जुता के साथ रामचरितमानस की पुस्तक भेट की उन्होंने कहा कि इन दोनों लोगो का आचरण एवं व्यहार एवं कार्य के प्रति समर्पण कुशलता पूर्व रहा इन्होंने अपने कार्यकाल में ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाई इसके लिए हमे खुशी है। और हम सभी साथियों से भी कहना चाहेंगे कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते हुए सम्मान बनाये रखेंगे।
बताते चले कि कभी तक बृजमनगंज थाना क्षेत्र मे सेवानिवृत्त होमगार्ड्स का पहला विदाई समारोह आयोजित हुआ परन्तु इस बात का अफसोस है कि पुलिस प्रसासन का अभिन्न अंग होते हुए भी यह कार्यक्रम थाने के बजाय पोखरे पर हुआ दिन रात यह भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात ड्यूटी करते है। इन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए। सेवानिवृत्त अलगू प्रसाद और रामप्रीत ने कहा कि हमारे बच्चे भी देश के प्रति समर्पित होकर हमारी तरह सेवा करना चाहते है।
इस कार्यक्रम में होमगार्ड्स दिनेश कुमार मनोज कुमार परमहंस शर्मा ध्रुप नारायन यादव मुख लाल यादव सूर्य प्रकाश द्विवेदी इन्द्रमन यादव पुनवशी गौड़ दुर्गाराम चौधरी उमाशंकर हरीश मणि लौहर पटेल सहित अनेक होमगार्ड्स मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






