महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज के निवासी शिक्षक एवं पत्रकार विनय पाठक के पिता सेवानिवृत्त एस डी आई नंदकिशोर पाठक के देर रात आकस्मिक निधन से घर परिवार व पत्रकार बंधुओं सहित क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई
शिक्षक एवं पत्रकार विनय पाठक के पिताजी का देर रात लगभग 11:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने बताया कि रात में अचानक तबीयत खराब होने से उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बड़े दुख के साथ कहा कि हमारे परिवार से पिताजी का साया हट गया जिससे मैं एकदम अकेला महसूस कर रहा हूं उन्होंने बताया कि मेरे पिता एसडीआई पद पर कार्यरत रहे। उनका जन्म सन 1940 में देश की आजादी के पहले हुआ था 1फरवरी2021(81वर्ष)की आयु में उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गयी ।वह अपने पीछे 4 पुत्र अजय पाठक,अभय पाठक,विनय पाठक,विनोद पाठक को छोड़ कर चले गयें।परिवार में गम का माहौल बना हुआ है।डाक घर एस पी एम मनोज विश्वकर्मा,पत्रकार जगदम्बा जायसवाल, पत्रकार गौरव जायसवाल ने उनके आवास पर पहुंच शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनका अंतिम संस्कार आज बनहा घाट पर किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






