आज दिनांक:-02.02.2021 को तहसील दिवस का आयोजन किया गया | जिलाधिकारी महराजगंज डॉ. उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा तहसील नौतनवां में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान जिलाधिकारी महराजगंज व पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने समस्त पुलिस एवं राजस्व अधिकारी/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ ही पुलिस निस्तारण के लिए मौके पर जाएं।
उपरोक्त के क्रम आज दिनांक-02-02-2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद महराजगंज द्वारा थाना सिन्दुरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने परिसर व कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया।*
महोदय ने इसके बाद थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, आंगतुक रजिस्टर, मालखाना, महिला व पुरूष हवालात का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की जानकारी ली। अभिलेखों के उचित रख रखाव के लिए उन्होने थाना प्रभारी को निर्देशित किया।आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण की स्थितियों की पूंछतांछ की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
कार्यालय के निरीक्षण के बाद महोदय द्वारा वहां स्थित मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा। मेस में बनने वाले भोजन को साफ व स्वच्छ रखने के साथ उन्होंने पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को आदेशित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






