महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट
सदर ब्लाक के ग्राम सभा से सिसवनिया निवासी चंद्र बदन शर्मा उर्फ चंदू कल आतंकियों से लड़ते लड़ते शहीद हो गए हैं।
22 वर्षीय चंद्र बदन शर्मा की तैनाती कश्मीरी के अखनूर सेक्टर में थी। जनरल ड्यूटी पर तैनात आर्मी के जवान चंद्रबदन शर्मा को आतंकियों के तरफ से चलाई गई गोली लगी। जिस वक्त गोली लगी उस वक्त कश्मीर में चिनाब नदी के पास आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी।
शहीद के परिवार में एक छोटा भाई हर एक छोटी बहन है। इनके मुताबिक चंदू ने 2017 में आर्मी ज्वाइन की थी।