फरेंदा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे स्वर्गीय कमलेश्वर सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि ग्राम सहजनवा के सिंह चौक पर नम आंखों से युवाओं ने उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर दुर्गेश सिंह, सिद्धू, शांति विजय सिंह,
शिवम सिंह सूर्यवंशी, अनूप सिंह, विनीत सिंह, आकर्ष सिंह, दिवाकर सिंह, ओंमकार सिंह,अंश सिंह
मुख्य वक्ता के रूप भाजयुमो के जिला मंत्री – अविनाश प्रताप सिंह उर्फ अंसू भईया मौजूद जिन्होंने कहा कि प्राण प्रिय नेता स्वर्गीय कमलेश्वर सिंह ने कभी अपने मूल्यों और आदर्शों से समझौता नही किये चाहे वह विधानसभा चुनाव क्यों नही हार गए क्षेत्रवाद का नारा लेकर राजनीति में आये और क्षेत्रवाद पर क़ायम रहें।
एक माध्यम वर्गीय परिवार से निकलकर विधानसभा चुनाव लड़ना और जनता लोकप्रियता ऐसी की जनता ने उनको पैसे क्षेत्रों तौल दिया यह प्यार अब शायद ही किसी नेता मिले युवा नेताओं को उनसे सिख लेना चाहिए और उनको अपना आदर्श मानना चाहिए ऐसा वक्ताओ ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






