दिनाँक 08-02-2021को करितास इंडिया द्वारा मार्गदर्शित पूर्वाचल ग्रामीण सेंवा समिति , शाखा नौतनवा द्वारा संचालित स्वरक्षा (मानव तस्करी रोध) कार्यक्रम के अन्तर्गत मानव तस्करी के बिरूद्ध
अन्तर्राष्टीय प्रार्थना दिवस का आयोजन पुलिस चौकी भगवानपुर में श्री अमित कुमार सहायक कमांडेंट एस एस बी भगवानपुर की अध्यछता मे सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार ने किया जबकि स्वागत एवं उद्देश कार्यक्रम के इण्टरवेसन आफिसर श्रवण कुमार ने बताया कि आज का दिन का इस वर्ष का थीम है “मानव तस्करी के बिना अर्थब्यवस्था”। यानि मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध के बिना भी हम अपनी आजिविका चला सकते है। इस सन्दर्भ मे वक्ताओ ने संदेश दिया ।
1- एस एस बी अमित कुमार सहायट कमाण्डेट ने बताया कि हथियार , ड्ग्स के बाद मानव तस्करी तीसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध है। हमारे पूर्वज और गरीबी मे जी रहे थे लेकिन इन्सान को नही बेचते जबकि आज इक्सवी सदी मे इस तरह का अपराध करना बहुत शर्म की बात है।
2- श्री पालदन – ए एच टी यू, एस एस बी प्रभारी नौतनवां ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सुरक्षित पलायन रजिस्टर बनाकर बाहर जाने वाले ब्यक्तियो का ब्योरा दर्ज करके मानव तसकरी रोका जा सकता हैं ,
3. दिलीफ कुमार-चौकी प्रभारी ने बताया कि संदेह होने पर ब्यक्तियो से पूछताछ करके पता लगाया जा सकता हैं। एवं जनजागरुक्ता भी जरूरी है।
अन्त मे सभी ने सकंलप लिया कि आज मानव तस्करी विरूद् अंतराष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के अवसर पर यह शपथ लेते है व सभी से निवेदन करते है अपने कार्यो को पूर्ण निष्ठा लगन , व ईमानदारी से बिना किसी प्रकार के भेद भाव के करेगे साथ ही साथ समुदाय में किसी प्रकार से होने वाले अपराध के खिलाफ आवाज उठाएंगे समाज के दबे-कुचले लोगों को मजबूत व सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे उपस्थित चाइल्ड लाइन उपकेंद्र-नौतनवा के समन्यवक ओमप्रकाश , चन्द्रा, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां के पुष्पा चौधरी, प्लान इण्डिया के विशाल बर्नवाल ,गौरीशंकर,अजय, बिवेक, नेपाल पुलिस मैनियहवा के उप निरीक्षक, ए पी एफ नेपाल गुप्त महन्त, शुभ अवसर ग्राम नेपाल के निजामुद्दीन पठान और सम्मानित लोगों उपस्थित रहे।
नौतनवा। पूर्वाचल ग्रामीण सेंवा समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रार्थना दिवस का आयोजन

महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट