अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *आज दिनांक 10.02.2021 उ0नि0 ओमप्रकाश गुप्ता मय हमराही कर्मचारी गण* के साथ तलाश वांछित/वारंटी, देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग *मु0अ0सं0-53/21 धारा- 376, 363, 366 भा0द0वि0 120 बी व 3/4 पाक्सो एक्ट का वांछित दिपक शर्मा पुत्र रादेश शर्मा नि0 बागापार टोला बरगदवा राजा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज* रोड़वेज बस स्टैण्ड पर मौजूद है तथा कहीं भागने की फिराक में सवारी का इंतजार कर रहा है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 ओमप्रकाश गुप्ता मय मुखबिर व पुलिस बल के साथ *रोड़वेज बस स्टैण्ड जनपद महराजगंज* के पास पहुंचे तो अभियुक्त वहीं मौजूद मिला जो अचानक पुलिस बल को देखकर भागना चाहा किंतु पुलिस बल द्वारा तत्परता पूर्वक मौके पर ही पकड़ लिया गया। नाम पता तस्दीक करते हुए कारण गिरफ्तारी से अवगत कराकर *समय करीब 09:30 बजे* पुलिस हिरासत में लिया गया एवं अन्य विधिक कार्रवाई करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
दिपक शर्मा पुत्र रादेश शर्मा नि0 बागापार टोला बरगदवा राजा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 ओमप्रकाश गुप्ता थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।
2- का0 पीयुष दुबे थाना कोतवाली जनपद महराजगंज।