नवनिर्मित पार्क का फरेंदा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा किया गया उद्घाटन जबकि पार्क की सुंदरता देख लोग दंग रह गए। यू तो पार्क का नाम लेते ही किसी शहर का नाम आ जाता लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सुसज्जित पार्क कहीं कहीं देखने को मिलता है। लेकिन महराजगंज जिले के कानापार ग्राम सभा के लोगों ने ऐसा कर दिखाया है।
यहां धानी बाजार के कानापार ग्राम सभा में एक पार्क का शुभारंभ हुआ तो उसकी सुंदरता देख सब दंग रह गए । इस पार्क के निर्माण में स्थानीय ग्राम प्रधान और यहां के उत्साहित नौजवानों की भूमिका प्रमुख रही पार्क का नाम स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधायक स्वर्गीय गौरी राम गुप्ता के नाम पर रखा गया है।
इसका उद्घाटन फरेंदा के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। इस पार्क में घुसते ही एक्सप्रेस रेलगाड़ी, हवाई जहाज और इंडिया गेट का मॉडल दिखाया गया है। बच्चों के लिए विशेष रूप से झूला, चकरी आदि की व्यवस्था की गई है। पार्क मे बना चित्र लोगों को आकर्षित कर रही है। वहीं इस गांव में बना हुआ पार्क दूसरे गांव वालों के लोगों को प्रेरणा का स्रोत बन कर उभरा है। वही सब लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






