कैसरगंज। वॉलीबॉल के ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम भखौरा माफी में हुआ। इस मौके पर विभिन्न टीमों के प्लेयर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन डाक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की याद में (ए पी जे अब्दुल कलाम चैंपियंस ट्रॉफी)भखौरा के नाम से किया गया इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात समाजसेवी मो. हसनैन कमाल रहे। समारोह की अध्यक्षता अमीन खान ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अहमद भाई, डाक्टर एम ए खान व निवर्तमान प्रधान भग्गन राइनी रहे। स्वागताध्यक्ष उर्दू स्कालर अरमान खान साहब रहे ! इस टूर्नामेंट में एम. एच. आई. हास्टल ने 2.1 से खिताब अपने नाम किया इस मौके पर साजिद खान, उस्मान खान, जीशान खान, महताब हाशमी, फैज़ान अहमद मौजूद रहे!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
2 Comments
2 comments on “एम. एच. आई. हास्टल ने जीता खिताब”
Leave a Reply to हसनैन कमाल Cancel reply







बहुत बहुत धन्यवाद
Thank you