महराजगंज 15फरवरी 2021, उ0प्र0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा एन0आई0सी0आनलाईन वीडियो कांफ्रेसिग कर प्रदेश अभ्युदय योजना के तहत मण्डल स्तर पर निःशुल्क कोचिंग सेन्टर की स्थापना का उदघाटन किया गया । इस योजना अन्तर्गत प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु सिविल सेवा,पी0सी0एस0,जे0ई0ई0,नीट,एन0डी0ए0,सी0डी0एस0 की तैयारी कराई जायेगी । यह अभ्युदय योजना प्रदेश के सभी मण्डल स्तर पर लांच किया जा रहा । इस अवसर पर
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पाच मण्डल वाराणसी से कपिल,गोरखपुर से साक्षी पाण्डेय, प्रयागराज से सुश्रृया राठौर,मेरठ से हिमांशु व लखनऊ से अनामिका सिंह से वार्ता की तथा छात्रो द्वारा पूछे गये प्रशनो का उत्तर भी दिया । इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि “छोटे मन से कोई बडा नही हो सकता व टुटे मन से खडा नही हो सकता” । भारत में यह पहला प्रदेश है जहा प्रतियोगी छात्र छात्राओ को प्रतियोगिता हेतु निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जा रहा है यह एक अदभूत प्रयास है । इस तरह की ब्यवस्था से एक नयी पहचान व आगे का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा भारत व देश में अपने अदभुत ज्ञान एवं कार्यो से विकास के कार्यो में योगदान करेगें । उन्होने कहा कि सरकार की यह सोच है कि प्रदेश का कोई भी युवा किसी प्रतियोगिता से बाहर न हो, इसलिए यह ब्यवस्था लाई गयी है । यह कार्य 16 फरवरी 2021 के बसन्त पंचमी के अवसर पर सभी मण्डल मुख्यालयों पर मण्डलायुक्त की समिति द्वारा शुभारम्भ किया जायेगा ।
इन कक्षाओं में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की अभ्युदय पोर्टल स्तरीय लर्निगं प्लेट फार्म पर पंजीकरण कराया जायेगा । पंजीकृत छात्र छात्राओं को समय सारणी एंव वर्चुअल क्लासेज की लिंक उपलब्ध करायी जायेगी ।जिससे प्रतिदिन आयोजित की जायेगी तथा आनलाईन प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होगा । सभी शिक्षण संस्थाओं में क्लास की लाईब प्रसारण हेतु सस्थानो में स्मार्ट क्लास की निःशुल्क ब्यवस्था होगी ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार,मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ सिंह,डीआईओएस अशोक कुमार सिंह,विनोद कुमार पाल ,डा0जयप्रकाश सिंह,डा0प्रवीण सिंह प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय भी उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






