नौतनवा में श्री श्याम शक्तिधाम में श्री रानी सती दादी मां, श्री श्याम बाबा व श्री बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना की तीसरी वार्षिक उत्सव में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इस मौके पर ढोल नगाड़ों की आवाज पर श्याम भक्तों ने जमकर नाचे। नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने भी अपने दल बल के साथ यात्रा में शामिल रहे।
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि खाटू नरेश का यह दरबार ऐसा है, जहां से कोई भी श्याम प्रेमी खाली हाथ नहीं लौटता है।
निशान यात्रा हनुमान चौक, पुरानी नौतनवा, अटल चौक, घंटाघर, सरदार शहीद भगत सिंह चौक व गांधी चौक होते हुए श्याम शक्ति धाम पहुंचा। निशान यात्रा में शामिल होने पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष का तिलक लगाकर अभिवादन किया गया तथा गुड्डू खान ने स्टार लगा कर श्याम भक्तों में प्रसाद वितरित किया।