राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 फरेंदा मार्ग जिला मुख्यालय के समीप खाली गैस सिलेंडर लदे ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली के बीच शाम को करीब 5:00 बजे टक्कर हो गई। इस घटना में खाली गैस सिलेंडर लगा ट्रक रोड पर ही पलट गया। इससे करीब आधे घंटे तक रोड बाधित रहा। कोतवाली पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक साइड में किया, इसके बाद वाहनों को आवागमन चालू होगा।
सदर कोतवाली क्षेत्र के भिठौली से ट्रक खाली सिलेंडर लेकर महाराजगंज फरेंदा रोड के रास्ते गीडा रहा था। लेकिन मुख्यालय के समीप हादसा हो गया, इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई।ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर चौकी प्रभारी मनीष सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को क्रेन से हटा कर आवागमन बहाल कराया गया। कोतवाल मनीष सिंह ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






