बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने गए अपर अभियंता और उसकी विभाग की टीम के सभी सदस्यों की जान मंगलवार को उस समय बड़े संकट मैं गिर गई, जब गुस्साए एक ग्रामीण उनके पीछे हथियार लेकर दौड़ पड़ा। अभियंता समेत उनकी टीम ने बड़ी सूझबूझ का परिचय दिया और सावधानी के साथ मौके से भाग कर अपनी जान बचाई घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दे दी गई है।
सूचना के मुताबिक हैरान करने वाली इस घटना को लेकर कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि विद्युत विभाग के कैलाशपति पासवान, संदीप गौतम, कुलदीप मिश्रा, पप्पू गौड़ समेत आधा दर्जन लोगों पर आरोपी ग्रामीणों द्वारा तैयारी के साथ हमले का प्रयास किया गया।
मिली खबर के मुताबिक कोतवाली में दी गई तहरीर में बिजली विभाग के अपर अभियंता आलोक कुमार ने लिखा कि व विद्युत वितरण खंड प्रथम महराजगंज के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बैकुंठपुर में अपर अभियंता के पद पर कार्यरत है। तहरीर के अनुसार आलोक कुमार मंगलवार बिजली विभाग की टीम के साथ सदर कोतवाली के धनेवा धनेंई गांव टोला मंगलपुर में दोपहर 12:30 बजे गए थे। इस गांव की कनेक्शन धारक का ₹13626 बकाया था। उसे जमा कराने को कहा गया कनेक्शन धारक ने बिल जमा करने से मना किया। जिसके बाद लाइनमैन पोल पर चढ़कर बिजली काटने गया।
शिकायत मुताबिक विद्युत कनेक्शन कटता दे कनेक्शन धारक उग्र होकर घर से निकला और गाली देते हुए तलवार लेकर मारपीट और हमला करने को आमादा हो गया।आरोपी कनेक्शन धारक हथियार लेकर बिजली विभाग की टीम के पीछे मारने को दौड़ पड़ा। बिजली विभाग के लोगों ने जैसे-तैसे मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और कोतवाली में आकर लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






