बहराइच पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा अशोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.02.2021 को उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव मय हमराही हे0का0 कन्हैयालाल दूबे , का0 बीरेंद्र सिंह गहलौत , का0 रवि प्रकाश शर्मा द्वारा देखभाल क्षेत्र , तलाश रात्रि गस्त , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु के दौरान ग्राम रंजीतबोझा के पास से 17 अदद खराब बैट्री के साथ *अभियुक्तगण 1. मंजूरअली पुत्र फैजल 2. हसरत अली पुत्र सुशील अहमद 3. मोहमद यार हसमुख 4. भुरऊ पुत्र हसमुख निवासीगण रंजीतबोझा थाना रुपईडीहा बहराइच गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 0049/2021 धारा 418,420,424 आईपीसीथाना अभियुक्तगण को न्यायलय सदर रवाना किया गया
अभियुक्तगण का नाम पता
1- मंज़ूर अली पुत्र फैजल 2. हसरत अली पुत्र सुशील अहमद 3. मोहमद यार हसमुख 4. भुरऊ पुत्र हसमुख निवासीगण रंजीतबोझा थाना रूपईडीहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






