बहराइच एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा के द्वारा मानव तस्कर को पकड़ा गया जिसमें एक नेपाली किशोर (बालक) को बचाया गया।
42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की मानव तस्करी के विरुद्ध मुहीम अनवरत जारी है।इसी क्रम में वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा के कमांडर नि. रमेश कुमार ग्वाला को सूचना मिली कि कोई संदिग्थ व्यक्ति किसी बच्चे को बहला फुसला कर दिल्ली ले जाने की फिराक में है।प्राप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी रुपैडिहा की चेकिंग फ्रिस्किंग पार्टी एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने संयुक्त अभियान में संदेह के आधार पर एक नेपाली युवक को पकड़ा लिया जो एक बच्चे को अपने साथ ले जा रहा था।पूछ ताछ के दौरान नेपाली युवक ने अपना नाम राम कृष्ण चौधरी पुत्र कुलवीर चौधरी , उम्र-50 वर्ष , सोनपर, वार्ड संख्या 07, जिला-बांके नेपाल बताया तथा गहनता से पूछ ताछ करने पर उसने बताया कि मैं बच्चे को दिल्ली मजदूरी करवाने ले जा रहा हूँ।परन्तु जब बच्चे के घर वालो से बात की गयी तो उन्होंने इस बात की जानकारी होने से स्पष्ट मना कर दिया तथा अपने बच्चे को बचाने की गुहार लगाने लगे।एसएसबी , एन.जी.ओ. नेपाल तथा नेपाल पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित हो जाने पर कि यह मानव तस्करी का मामला है , सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत बचाए गए बच्चे (किशोर) को शांति पुनर्स्थापना गृह नेपाल तथा मानव तस्कर को नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






