महाराजगंज।कोल्हुई उपनगर में स्थित सना ज्वेलर्स चोरी मामले में सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्रा द्वारा कोल्हुई व्यापारियों के साथ गुरुवार को बैठक किया गया जिसमे कई बिन्दुओ पर चर्चा भी की गई और जल्द ही खुलासे के आश्वाशन दिया गया। जानकारी हेतु बता दे बीते 18 फरवरी को रात में कोल्हुई थाने के ठीक पीछे स्थानीय कस्बे में स्थित सना ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे के रास्ते नकब काट बीस लाख का जेवरात और दुकान में रखी गयी पच्चास हजार रुपये चुरा ले गए थे। उक्त मामले में आईजी गोरखपुर राजेश डी मोदक,पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुँच कर जायजा लिया था और कोल्हुई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था। बताते चले उक्त मामले में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि भी मौके पर पहुंच जायज़ा लिया था और आलाधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही थी जिसपर अधिकारियो द्वारा चोरी की वारदात का खुलासा मात्र 3 दिन में करने का आश्वाशन दिया गया था लेकिन घटना का खुलासा एक सप्ताह बीतने पर भी न होने की वजह से व्यापारियों का आक्रोश देख पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर सीओ फरेन्दा अशोक मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ कोल्हुई थाने में बैठक किया गया। इस दौरान सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्रा ने कहा की इस चोरी का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा पुलिस हर स्तर से निगरानी कर रही है, क्राइम ब्रांच की भी टीम लगी हुई है क्षेत्राधिकारी ने समस्त व्यापारी से सहयोग की बात भी कही और कहा की कोल्हुई कस्बे में गस्त बढ़ा दिया गया है और सभी व्यापारी से अपील किया दूकान की सुरक्षा हेतु अपनी अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा ले। इस दौरान कोल्हुई व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल, युवा अध्यक्ष देव अग्रहरि, स्वर्णकार अध्यक्ष संतोष वर्मा,महामंत्री कृष्णाशंकर उपाध्याय, कमलेश मद्धेशिया, मनीष वर्मा,रामकेश प्रजापति, गुड्डू वर्मा,अशोक वर्मा,अनिल वर्मा, बैजनाथ वर्मा,महेश अग्रहरि,अजीज़ खान, मोहन प्रजापति प्रमोद वर्मा,काशिफ रजा,कमाल अहमद, अकबाल अहमद , बिल्लू सिंह, दीनदयाल चौबे सहित आदि लोग मौजूद रहे। अब देखने की बात यह होगी कि उक्त चोरी के खुलासे में पुलिस को किस हद तक सफलता मिलती है और कब तक जो कि पुलिस के कार्यप्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






