महराजगंज में निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चमनगंज पुल के निकट झूलनीपुर नहर के किनारे सिंचाई विभाग की भूमि से अवैध कब्जा को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को हटवा दिया है। भूमि से अवैध कब्जा हटाने के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने अपना बोर्ड लगवा दिया। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से मौके पर अतिक्रमणकारी विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में टीम की सख्त रुख देख अतिक्रमणकारी मौके से वापस लौट गए। एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने बताया कि प्रशासन से मिले पत्र के दिशा निर्देश में सिंचाई विभाग की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया गया है। इसके बाद राजस्व टीम पुलिस बल की मौजूदगी में सिंचाई विभाग की बोर्ड लगाकर जमीन को सिंचाई विभाग को सौंप दी। वहीं सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजेश गुप्ता ने कहा कि गाटा संख्या 2885 में एक एकड़ 98 डिसमिल की भूमि सिंचाई विभाग के नाम से है। जिस पर कई वर्षों से नेबुलाल गौड़ द्वारा अवैध कब्जा कर झोपड़ी डालने के साथ खेती किया जा रहा था। जिसे राजस्व पुलिस टीम की मौजूदगी में हटवाया गया। जमीन पर अवैध कब्जा ना हो इसके लिए तत्काल मौके पर सिंचाई विभाग के नाम से बोर्ड लगा दिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह, सिंचाई विभाग के कर्मचारी प्रदीप प्रकाश मिश्रा, उपेंद्र उपाध्याय, राम लखन, जगबीर, श्याम बिहारी चौहान, प्रमोद सिंह, संतोष कुमार, अनिल कुमार, अखिलेश कुमार, परमेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






