वन क्षेत्र फरेंदा के सदर बीट कंपार्टमेंट नंबर 13 में शनिवार की रात को जंगल की बेशकीमती पेड़ काट रहे एक तस्कर को वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान धर दबोचा दो वन तस्कर वन विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे गिरफ्तार किए गए 1 तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया लकड़ी तस्कर जंगल सेहरा सांपों का पेड़ काटने के बाद उसका बोटा बना रहा था उसके साथ दो अन्य तस्कर भी मौजूद थे तभी गश्त कर रही वन विभाग की टीम वह वनरक्षक ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए तस्कर को आ रहा है साइकिल सहित गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है
गिरफ्तार किए गए तस्कर ने अपना नाम मिथुन कुमार पुत्र जीना का निवासी टंडवा बुजुर्ग डोला टिकरिया फरेंदा का बताया है जबकि भागने में कामयाब रहे तस्कर का नाम अमित उर्फ प्रदुमन पुत्र भंजन निवासी निरनाम पश्चिमी टोला गुदरी पुल सुमित आज पुत्र अकबर निवासी निरनाम पूर्वी टोला जमुआ माता का बताया जा रहा है
तस्कर को गिरफ्तार करने वाले गश्त कररही टीम में वन क्षेत्राधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव सहित वन दरोगा राज करणवनरक्षक एजाज अहमद पंकज कुमार लक्ष्मण कुमार सुरेंद्र मौर्य सहित अन्य लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






