बहराइच 04 मार्च। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ भिनगा रोड़ स्थित श्री रामेश्वरलाल फूड प्राईवेट लिमिटेड इकाई का निरीक्षण कर ईकाई की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान इकाई के डायरेक्टर पवन कुमार अग्रवाल ने जिलाधिकारी को बताया कि यह जापान के सटाके कम्पनी का प्लान्ट है। जिसकी क्षमता 08 टन/घण्टा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि यह प्लान्ट फुली आटोमेटिक है। उन्होंने बताया कि सांभा राइस को ब्वाल्ड कर सेलहा राईस तैयार करने की प्रक्रिया तथा पैकेजिंग तक किसी के द्वारा प्रोडक्ट में हाथ नहीं लगाया जाता है।
इकाई के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने ब्वाल्ड राईस बनाने की प्रक्रिया, टूटन राईस के निस्तारण, पैकेजिंग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री कुमार ने जिले में उच्च तकनीक के प्लान्ट को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग मोहन चन्द शर्मा, अधि.अभि. विद्युत बहराइच मुकेश बाबू, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






