बहराइच 11 मार्च। जनपद में 12 मार्च 2021 को आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/माध्यमिक एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को निर्देश दिया गया है कि 12 मार्च 2021 को अपरान्ह 12ः30 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक संगोष्ठी/सेमिनार एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि जूनियर वर्ग के लिए ‘‘स्वतन्त्रता आंदोलन में दांडी मार्च की भूमिका’’ तथा सीनियर वर्ग के लिए ‘‘राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद’’ विषय पर संगोष्ठी/सेमिनार आयोजित करें। इसी प्रकार बाल वर्ग के लिए ‘‘हमारे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी,’’ जूनियर वर्ग के लिए ‘‘दांडी मार्च स्वतन्त्रता आन्दोलन पर प्रभाव’’ तथा सीनियर वर्ग के लिए ‘‘भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम की संघर्ष गाथा’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाय।
श्री पाण्डेय ने बताया कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो रहे ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर जिले में ‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’ का आयोजन किया जायेगा। ‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’ स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर डी.एम. तिराहा, पानी टंकी, जेल रोड, पुलिस लाइन क्रासिंग से गोण्डा रोड पर डिगिहा तिराहा से छावनी चैराहा होते हुए चाॅदपुरा चैराहा, झिंगहाघाट बाईपास से तिकोनी बाग चैराहा से होते हुए शहीद पार्क में आकर समाप्त होगी। डीआईओएस ने बताया कि ‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’ कार्यक्रम के संयोजक प्रवक्ता के.डी.सी. पंकज सिंह हैं।
इसी प्रकार परिषदीय विद्यालयों में भी आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर संगोष्ठी/सेमिनार, निबन्ध प्रतियोगित आयोजित कराये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो रहे ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ का शुभारम्भ मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पूर्वान्ह 11ः00 बजे साबरमती आश्रम, अहमदाबाद, गुजरात में किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






