अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है या वाहन का पंजीकरण कराना है तो आपको उप संभागीय परिवहन कार्यालय का चक्कर अब नहीं काटना
होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के बाद अब एआरटीओ से जुड़ी अट्ठारह सेवा ऑनलाइन कर दी गई है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टिफिकेशन आफ रजिस्ट्रेशन सर्विसेज को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। आधार के जरिये ऑनलाइन माध्यम से इन सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टिफिकेशन ऑफ रजिस्ट्रेशन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में लोग एआरटीओ कार्यालय पर आते थे। कई बार तो भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती थी कि लोगों को घंटों इंतजार के बाद किसी तरह से कार्य को पता था। लेकिन अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकेंगे 18 सेवाओं के ऑनलाइन होने से आरटीओ कार्यालय पर आने वाले लोगों की संख्या कम हो जाएगी। नई सेवा में आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से आनलाइन सुविधाएं दी जा सकेगी। गाड़ी की आरसी भी आधार से लिंक होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






