ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा निपनिया निवासी केदार मद्धेशिया उम्र 35 वर्ष की चंडीगढ़ में कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। केदार का शव जब आज गुरुवार को उसके गांव पहुंचा तो परिजनों समेत ग्रामीणों में भारी कोहराम मच गया। केदार का शव देखने के बाद उनके परिजनों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पूरे गांव मे मातम के माहौल के बीच केदार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
केदार चंडीगढ़ में एक निजी बेकरी के कंपनी में बतौर कारीगर का काम कर रहा था। सोमवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 53 में फर्नीचर मार्केट के पास खाली पड़े प्लाट में ले जाकर केदार के सिर पर वार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया था। उसका शव खाली प्लाट के अंदर पड़ा मिला स्थानीय लोगों ने चंडीगढ़ पुलिस को प्लाट के अंदर शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस केदार को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चंडीगढ़ में ही मौजूद मृतक के भाई जोगिंदर मद्धेशिया का कहना है कि सोमवार की रात केदार किसी बर्थडे पार्टी में गया था। बर्थडे पार्टी के बाद वापस आते समय अज्ञात लोगों ने उस पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब देखना यह है कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाती है या नहीं।
केदार कसम आज दोपहर 2 बजे उसके गांव पहुंचा। केदार के शव को देखकर उसके घर में कोहराम छा गया। गांव वालों की आंखों में आंसू आ गए, केदार के घर-गांव में मातम का माहौल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






