बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 15 मार्च। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल आईएएस व जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप में 10-10 महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के स्वीकृति पत्र तथा वरासत अभियान के तहत स्वामित्व अभिलेख का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत 10 महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के स्वीकृति पत्र तथा तहसील सदर बहराइच व तहसील कैसरगंज क्षेत्रान्तर्गत 05-05 महिलाओं को वरासत अभियान के तहत स्वामित्व अभिलेख का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






