बहराइच 16 मार्च। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत रायपुर कलस्टर में कराये गये कार्यो का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कलस्टर के ग्राम सोहरवाॅ में घाट के विकास के साथ-साथ तालाब के सुदृढ़ीकरण कार्य, वाकिंग ट्रेल, मिनी पार्क, वाटर ट्रीटमेन्ट परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने निर्देश दिया कि परियोजना स्थल पर सौन्द्रयीकरण के दृष्टिगत पौधरोपण कराया जाय तथा आवश्यकतानुसार सोलर लाईट की स्थापना करायी जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सुभाष चन्द सरोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






