त्रिस्तरीय चुनाव व त्यौहार के मद्देनजर शहर की कानून व्यवस्था को परखने के लिए मंगलवार देर रात को पुलिस कप्तान ने शहर की सड़कों पर भ्रमण करने निकले। उन्होंने चौराहों पुलिस चौकी आदि की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। रात को होने वाले लूट चोरी व अन्य घटनाओं को रोकने के लिए देर रात पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता शहर में दल बदल के साथ निकले। वही महाराजगंज गोरखपुर बॉर्डर पर स्थित श्यामदेउरवा थाना की कतरारी चौकी और पिआरवी वैन का निरीक्षण किया। और पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश भी दिया ताकि रात में होने वाले घटनाओं पर अंकुश लग सके।
इस दौरान डीयूटी पॉइंट पर सभी पुलिसकर्मी मौजूद मिले। पुलिस कप्तान द्वारा ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को प्रतिबंध का अनुपालन कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, चौकी इंचार्ज कतरारी विजय शंकर यादव, हेड कांस्टेबल सुजीत यादव, कयामुद्दीन, कांस्टेबल संजय यादव, अनूप यादव चालक राजेश मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






