फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा दुबे चौराहे से पश्चिम फरेंदा महराजगंज रोड पर स्थित एक मकान का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया लगभग 170 बोरी गेहूं।
आपको बता दें कि फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा दुबे निवासी बृजेश अग्रहरी गल्ले का व्यवसाय करते हैं । काश्तकार से गेहूं लेकर आपने ही मकान में गोदाम बना कर रखते हैं।बुधवार को जब घर का दरवाजा देखने गए तो उनका ताला टूटा दरवाजे पर लटका था, तुरंत स्थानीय लोगों से पूछताछ किए उसके बाद जब पता नहीं चला तब तो फरेंदा पुलिस को सूचना दिए फरेन्दा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है ।
महदेवा दुबे निवासी बृजेश अग्रहरी ने बताया कि 260 बोरी लगभग 169 कुंटल रखे थे जिसमें लगभग 170 बोरी गेहूं 110 कुंतल चोरों ने उठा ले गये।जब बुधवार को दिन में 11:00 बजे अपने दूसरे मकान पर पहुंचे तो देखें कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तो बृजेश ने आसपास के लोगों से जानकारी लेना चाहे तो पता नहीं चला हार मानकर फरेंदा पुलिस को सूचना दिए। इस सम्बन्ध फरेन्दा कोतवाल गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिली है जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






