।किसान संयुक्त मोर्चा ने आज निकली रैली
गुफरान खान की रिपोर्ट।
लखीमपुर खीरी। किसान सयुक्त मोर्चा की रैली आज जेबीगज से बरवर ,बरवर से मोहम्मदी से पुवाया बैरियर होते हुऐ निकली। जिसके बाद पुवायाँ के गुटैया में आयोजित कार्यक्रम के लिऐ रवाना हुए उसके बाद फिर पुवाया से शाहजहांपुर की और निकले,किसान,मजदूर व्यापारी एकता के नारे के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह की अगुवाई में ट्रैक्टर यात्रा मोहम्मदी से पुवाया की तरफ पहुंची, जिसमें लगभग 200 ट्रैक्टर साथ में थे रैली में किसान काला कानून वापस लो के नारे लगा रहे थे, रैली में भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
मोहम्मदी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद नजर आए,जहां पुलिस की कमान मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी और कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह ने संभाल रखी थी ,वही तहसीलदार विकास धर दुबे काफिले के साथ साथ रहे, उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला भी स्थित पर पूरी नजर बनाए हुए थीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






