-छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर दी होली की बधाई।
पण्डित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज में मंगलवार को बारहवीं कक्षा के छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसमे छात्राओं द्वारा संस्कृतक कार्यक्रम भी किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई इसी क्रम में है । प्रधानाचार्य राम नरायन यादव द्वारा बच्चों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों एवं आगामी परीक्षाओं में शतप्रतिशत व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए छात्र-छात्राओं को मेहनत से पढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में ईशा, जया, चंचल यादव ,फिरोजा, ज्योति, शहजादी, मीना नेहा यादव की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
कक्षा ग्यारहवीं के छात्राओं द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्राओं को स्मृति चिन्ह दिए गए।कार्यक्रम का संचालन छात्रा चंचल यादव और छात्रा नेहा यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में छात्राओं ने एक दूसरे को लगाया गुलाल अबीर लगाकर होली की बधाइयां भी दी।
इस मौके पर शिक्षक रामललित मौर्य, कैलाश मौर्य, बुद्धिराम यादव, ,बसन्त प्रसाद यादव, राकेश यादव, शैलेश यादव ,महंत यादव , गणेश यादव ,सुग्रीव प्रजापति, अभय मिश्रा ,लोकेश राय ,रविंद्र यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






