Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 1:22:08 AM

वीडियो देखें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

स्व. राजा रूदेन्द्र बिक्रम सिंह की प्रतिमा का भी हुआ अनावरण

स्व. सुखदराज सिंह छात्रावास का सीएम ने किया शिलान्यास

बहराइच 27 मार्च। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद भ्रमण के दौरान विशिष्ट अतिथि मा. मंत्री, जल शक्ति (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डाॅ. महेन्द्र सिंह, मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, पूर्व राज्य मंत्री सदर बहराइच की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पूर्व विधायक नीलम सिंह, राजा जयेन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के अनावरण के उपरान्त मा. मुख्यमंत्री जी ने स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच के परिसर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के पश्चात मा. मुख्यमंत्री जी ने रू. 69.70 करोड़ की 55 परियोजना का लोकार्पण तथा रू. 264.12 करोड़ लागत की 61 परियोजनाओं का शिलान्यास किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र, आवास की चाभी एवं टूलकिट तथा चेक इत्यादि का वितरण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. राजा रूदेन्द्र बिक्रम सिंह की प्रतिमा का अनावरण तथा स्व. सुखदराज सिंह छात्रावास का शिलान्यास भी किया।
मा. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपदवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि ढेड माह के अन्तराल में मुझे 02 बार वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव जी की धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विगत 16 फरवरी 2021 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चित्तौरा झील के पर्यटन विकास के लिए विकास कार्यों का शिलान्यास तथा मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया गया था। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा बहराइच जिला चिकित्सालय का नाम बदलकर महार्षि बालार्क चिकित्सालय तथा मेडिकल कालेज का नामकरण महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि शौर्य और प्राक्रम्य की धरती बहराइच में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के प्रतिमा के अनावरण का अवसर प्राप्त होना गर्व की बात है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।
मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद बहराइच में मेडिकल कालेज की स्थापना से जिले के साथ-साथ आस-पास के दूसरे जनपदों को चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मण्डल में गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद शामिल हैं। जनपद गोण्डा व बलरामपुर में भी मेडिकल कालेज की स्थापना हेतु कार्यवाही की जा रही है। मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि तराई के जनपदों में मेडिकल कालेज की स्थापना से जहाॅ एक ओर स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी वहीं संचारी रोगों पर भी प्रभावी नियंत्रण होगा। मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विगत 04 वर्षों में तेज़ी के साथ विकास हुआ है। मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है और योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।
मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों व अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिलाधिकारियों की संस्तुति पर प्रदेश में निराश्रित व असहाय लोगों को रू. 900 करोड़ की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी गयीं हैं। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति अभियान संचालित किया गया जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं में जागरूकता आयी है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन सबसे बेहतर विकल्प है।
मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 08 आकांक्षात्मक जनपदों में शामिल बहराइच में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बेहतर समन्वय से सभी सूचकाॅकों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जिसके लिए यहाॅ के जनप्रतिनिधि व जिले के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिस तेज़ी के साथ जिले का समग्र विकास हुआ है उससे उन्हें आशा है कि बहराइच प्रदेश के दूसरे सामान्य जनपदों की श्रेणी में आ जायेगा। कार्यक्रम को प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, पूर्व मंत्री व विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर ने भी सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की 04 वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। जबकि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान मा मुख्यमंत्री को महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा व एक जनपद-एक उत्पाद के तहत गेहूॅ की डण्ठल से तैयार की गयी महाराणा प्रताप जी की कलाकृति भेंट की गयी। इस अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव, आईजी. डाॅ. राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, नवागंतुक पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारी, संभ्रान्त व गणमान्यजन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *