पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर /ग्रामीण,सभी क्षेत्राधिकारियों, SPO मैडम तथा समस्त थाना/शाखा प्रभारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद मे अपराध की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर अपराध नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गये और लंबित विवेचनाओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अधिकाधिक निरोधात्मक कार्रवाई,संवेदनशील बूथों का भ्रमण,गांवों में मीटिंग करने,गैंगस्टर, गुंडा, शस्त्र जमा कराने तथा जिलाबदर की कार्रवाई पर विशेष बल देने हेतु निर्देशित किया गया।अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उचित निर्देश दिए गए तथा महिला संबंधी अपराधों मे तत्काल कार्रवाई हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






