Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 16, 2025 9:18:51 PM

वीडियो देखें

बैक टू बैक 3 फिल्में करने जा रहे हैं भोजयरिया हीरो संग्राम सिंह पटेल, नवाबों के शहर में होगी शूटिंग

बैक टू बैक 3 फिल्में करने जा रहे हैं भोजयरिया हीरो संग्राम सिंह पटेल, नवाबों के शहर में होगी शूटिंग
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार Brijesh jaiswal की रिपोर्ट

बैक टू बैक 3 फिल्में करने जा रहे हैं भोजयरिया हीरो संग्राम सिंह पटेल, नवाबों के शहर में होगी शूटिंग
__________________

भोजपुरी सिनेमा में बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश के कलाकारों का भी बोल बाला बढ़ता जा रहा है। रवि किशन, निरहुआ और समर सिंह के बाद कई उम्दा हीरो उत्तर प्रदेश के अलग अलग ज़िलों से आकर भोजपुरी पर्दे को अपने रंग में रंग रहे हैं । ऐसे ही एक कलाकार है संग्राम सिंह पटेल, मूल रूप से बस्ती ज़िले के डुमरी गांव के निवासी संग्राम सिंह पटेल, यूं तो 8 साल पहले ही सिनेमा की चमकदार दुनिया में कदम रख चुके थे,लेकिन निजी ज़िंदगी की कुछ ज़िम्मेदारियों ने उनके कदमों को आगे बढ़ने से रोक दिया। खैर वक्त के साथ संग्राम सिंह का महासँग्राम कई साल तक चलता रहा । लेकिन देश मे लॉक डाउन के बाद जैसे ही अनलॉक की घोषणा हुई, संग्राम सिंह ने एक बार फिर फ़िल्म इंडस्ट्री का रुख किया। बतौर हीरो उनकी पहली फ़िल्म ‘ मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना ‘
की शूटिंग पूरी हुई । 2021 आते ही मशहूर निर्माता जसवंत कुमार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘ जनता दरबार ‘ में संग्राम सिंह पटेल फौजी अफसर की भूमिका में नज़र आये। अब एक साथ तीन – तीन फिल्में संग्राम सिंह ने साइन की हैं जिसने से पहली फ़िल्म जिसे इसी महीने की 15 तारीख से शूट किया जाएगा, उसका नाम है ‘घूँघटा में चांद’ । इस भोजपुरी फ़िल्म को नामचीन म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद अली राहत खुद बना रहे हैं । जबकि फ़िल्म में संजय पांडेय और अयाज़ खान जैसे दिग्गज कलाकारों को रखा गया है। बताया ये भी जा रहा है कि भोजपुरी की एक फेमस हीरोइन को भी संग्राम सिंह के साथ आप इस फ़िल्म में रोमांस करते देख पाएंगे । घूँघटा में चांद की शूटिंग लखनऊ में की जाएगी । फिलहाल शूटिंग से पहले की तैयारियां जोरों से चल रही हैं । अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि मई के पहले हफ्ते में उनकी एक और फ़िल्म की शूटिंग होगी जिसमे हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह उनकी हीरोइन होंगी । फ़िल्म का नाम है ‘ इश्क़ नचाये बीच बाजार ‘ जिसे उनके होम प्रोडक्शन में ‘ अवध गंगा फिल्म्स ‘ के बैनर तले बनाया जाएगा। ‘ ‘ ‘इश्क़ नचाये बीच बाजार ‘ को सचिन यादव निर्देशित करेंगे जिन्होंने हाल ही में प्रवेश लाल यादव और समर सिंह को लेकर ‘ भगवान हाज़िर हों ‘ बनाई है । इस फ़िल्म को लखनऊ के साथ साथ संग्राम सिंह के होम डिस्ट्रिक्ट बस्ती में भी शूट किया जाएगी । इस फ़िल्म के पूरा होते ही भोजपुरिया हीरो संग्राम सिंह पटेल एक और फ़िल्म की शुरुवात करेंगे जिसका नाम होगा ‘जीयब तोहरे खातिर ‘ । इस फ़िल्म का सबसे बड़ा आकर्षण इनके खलनायक सुदेश बेरी हैं जो कि बॉलीवुड के बाद पहली बार भोजपुरी सिनेमा में काम करने जा रहे हैं।  फ़िल्म को दिनेश गिरी डायरेक्ट करंगे जबकि संगीत सिंह निर्माता की भूमिका में है  । 15 मई से इसे लखनऊ में शूट किया जाएगा । हालांकि इस फ़िल्म के बाकी कलाकारों  का चयन अभी बाकी है लेकिन मेकर्स की मानें तो जल्द ही सभी एक्टर्स को सेलेक्ट कर लिया जाएगा ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *