आज दिनांक 17/4 /2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय महाराजगंज द्वारा पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आचार संहिता के उल्लंघन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ग्राम बिलासपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज मे प्रधान पद प्रत्याशी मदन गोपाल यादव निवासी पृथ्वी पालगढ द्वारा बिना अनुमति दोपहिया वाहनों से जुलूस निकाला गया तथा मदन गोपाल यादव से जुलूस निकालने का अनुमति पत्र मांगा गया तो नहीं दिखा सके तथा मौके पर 28 दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल बरामद किया गया सभी वाहन चालक मौके से अपनी अपनी मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो गए सभी मोटर साइकिल को थाना हाजा पर लाया गया प्रत्याशी/ वाहन चालक/ वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






