बहराइच सीमावर्ती जनपद बहराइच का रुपईडीहा तस्करों स्मगलरों व अवैध कारोबारियों का मुफीद अड्डा बना हुआ है।जिसमें रुपईडीहा कस्बे से एक किलोमीटर पहले गंगापुर मार्ग के पास भारत से नेपाल जाने वाले माल वाहक वाहनो से प्रतिदिन सैकड़ो लीटर डीजल निकालकर प्रतिदिन तस्करी की जाती है।बहराइच जनपद के इंडो नेपाल सीमा पर भारतीय पेट्रोलियम टैंकर बराबर नेपाल को जाते रहते है।कस्टम प्रवेश की प्रक्रिया में ये टैंकर गंगापुर के पास खड़े किए जाते है।जहाँ से तस्करी में लिप्त तस्करों द्वारा अवैध रूप से टैंकर चालको की मिलीभगत से तेल की चोरी की जाती है जो बाद में इन तस्करों द्वारा ऑटो व बाइक पर लाद कर रुपईडीहा थाना छेत्र के बाबागंज,बाबाकुट्टी,चरदा,जमोग,अगैया चौराहा सहित अन्य कस्बों में खुलेआम तस्करी की जाती है। सूचना मिलने पर जब इस संबंध में रविवार सुबह अस्थानिये पत्रकारों की टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो यह तेल चोरी का गोरख धंधा सच साबित हुआ जब इसकी जानकारी अस्थानिये पत्रकारों द्वारा चौकी प्रभारी बाबागंज को दी गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नही है।जांच कराई जाएगी अगर प्रकरण सही है तो दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।अब देखना ये है कि तस्करों के लिए मुफीद इस इंडो नेपाल सीमा पर पुलिसअधीक्षक सुजाता सिंह की पुलिस इन अवैध तेल चोर तस्करों पर कितना अंकुश लगा पाती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






