जौनपुर।बदलापुर ब्लाक पर पास बनवाने के दौरान कई लोगो का जेब कट गया। वहीं जेबकतरे को लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर दैहिक समीक्षा करते हुए पुलिस के हवाले सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार की दोपहर पंचायत चुनाव मतगणना स्थल मे प्रवेश के लिए एजेंट पास बनवाने के लिए लोग ब्लाक परिसर मे इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान एक जेबकतरा ने कई लोगो का जेब काट चुका था और सिंगरामऊ थाना क्षेत्र निवासी ग्राम प्रधान प्रत्याशी अरूण कुमार मौर्या का जेब काट रहा था। इसी दौरान उन्हे कुछ संका हुआ तो वह अपने हाथ को जेब के पास ले जाकर देखा तो जेब कट चुका था। जेबकतरे को रंगे हाथ पकड़ते ही वहाँ मौजूद अन्य लोगों ने अपनी जेब को देखा तो करीब आधा दर्जन लोगों का जेब कट चुका था। लोगों ने जेबकतरे को पकड़कर दैहिक समीक्ष करते हुए पुलिस को सौंप दिए। वही पुलिस ने जेबकतरा के पास से एक अल्टो कार जिसका नंबर UP-62-AL-5352 है और उक्त नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार भी लिखा है। पुलिस उसे अपने कब्जे मे लेकर पूछताछ मे जुटी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






